Share

हैलो बीकानेर। गौ सेवा को परम धर्म मानते हुए नोखा के गौसेवी पदमाराम कुलरिया ने जैतारन के पास रामावास कला गांव के हनुमान गौशाला में 6,51,000 का चैक भेट किया।

कुलरिया परिवार के कुनाल जांगिड़ ने बताया कि गोपाष्टमी पर्व पर गौसेवी पदमाराम कुलरिया ने गौशाला को 6,51,000 की राशि की घोषणा की थी तथा आसपास की गौशालाओं के लिए पांच गाड़ी चारे के लिए 93500/ की राशि की घोषणा की थी जिसका चैक विश्वकर्मा मंदिर जैतारन में  सुथार समाज के  प्रधान पद के उम्मीदवार नेमीचंदजी जागिङ द्वारा गौशाला समिति को भेट किया। इस मौके पर खेमचद सुथार, हरिशंकर सुथार ताउ शेखावटी अभिनेता राज जांगिड़, धर्मवीर जंागिड़, डॉ अशोक जांगिड़, राजकुमार सुथार, देवाराम सुथार, राजेश सुथार, मोहनलाल सुथार, रामेश्वरलाल सुथार, अनिल सुथार तथा कमल सुथार आदि गणमान्य समाज बंधु उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page