Share

जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लाखों स्वच्छकारों और सफाई कर्मचारियों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आह्वान किया कि वे प्रदेश को स्वच्छ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे स्वच्छताकर्मियों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी निचले स्तर तक पहुंचाने में सहभागी बनें।

 

श्रीमती राजे मंगलवार को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा प्रकाशित मार्गदर्शिका ‘एक कदम-गरिमापूर्ण जीवन की ओर‘ का मुख्यमंत्री निवास पर विमोचन करने के बाद राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित कर रही थीं।

 

श्रीमती राजे ने पुस्तिका के प्रकाशन पर आयोग के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार स्वच्छकारों, स्वच्छताकर्मियों और सफाई कर्मचारियों के सर्वांगींण विकास की अपनी जिम्मेदारी को समझती है और उनके विकास के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने आयोग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आह्वान किया कि वे इस मार्गदर्शिका के माध्यम से प्रदेश के लाखों स्वच्छकारों और सफाईकर्मियों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं। ताकि वे इसका लाभ उठा सकें।

 

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री गोपाल पचेरवाल ने बताया कि इस मार्गदर्शिका में स्वच्छकारों के कौशल विकास, उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने तथा उनके विकास के उद्देश्य से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी संकलित की गई है। इसका वितरण प्रदेश के सभी नगरीय निकायों एवं पंचायतीराज संस्थाओंं में किया जाएगा।

 

इस अवसर पर आयोग के उपाध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश टायसन, सदस्य श्री दीपक संगत, श्री रवि संगत, श्री मुरली मनोहर बंधु, श्री नारायण डंगोरिया, सचिव श्री मुकेश कुमार मीणा आदि भी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page