Share
हैलो बीकानेर न्यूज़। पुष्करणा समाज बैंच प्रेस संस्था द्वारा रविवार को भारतीयम् बाल मंदिर स्कूल में तीसरी राज्य स्तरीय पुष्करणा समाज क्लासिक बैंच प्रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में बीकानेर के अलावा फलौदी, श्रीगंगानगर, नागौर तथा चूरू के खिलाड़ियों ने भागीदारी निभाई।

हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

आयोजन सचिव शिवजी छंगाणी ने बताया कि सबजूनियर वर्ग में हनुमान ओझा स्ट्रांगमैन तथा नैऋति व्यास ने स्ट्रांग वूमेन का खिताब जीता। जूनियर वर्ग में राहुल जोशी स्ट्रांगमैन और फलौदी की चंचल थानवी स्ट्रांग वूमेन बनी। सीनियर वर्ग में राहुल रंगा और फलौदी की मनीषा व्यास ने क्रमशः स्ट्रांगमैन एवं स्ट्रोंग वूमेन का खिताब जीता। मास्टर वर्ग पुरूष में शिवकुमार व्यास पावर मैन और अनिल बोड़ा को स्ट्रांगमैन घोषित किए गए। इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन कल्ला और अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपकिशोर व्यास उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान कल्ला ने कहा कि समाज के युवाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने खिलाड़ियों को हार-जीत से घबराए बिना सकारात्मक प्रतिस्पर्धा से खेलने की सीख दी। रूपकिशोर व्यास ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में खेल भावना पैदा होती है। इस दौरान शिक्षाविद् नारायण व्यास, मनोज व्यास, राकेश व्यास, कमल आचार्य, पावर लिफ्टिंग संगम के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पुरोहित, विक्रम सिंह चैहान आदि मौजूद थे। संयोजक एडवोकेट जुगल किशोर व्यास ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। अरविंद बोड़ा साहिल ने संस्था द्वारा अब तक आयोजित कार्यक्रमों के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन आशीष ओझा ने किया। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ कोच नागेश सिंह चैहान को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। रविवार को ही प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कन्हैयालाल कल्ला तथा फलौदी के कांग्रेसी नेता महेश व्यास थे। उन्होंने ऐसी प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन करने का सुझाव दिया। प्रतियोगिता में ज्यूरी सदस्य के रूप में मनमोहन कल्ला, मुकेश रंगा, श्रीगंगानगर के सद्दाम, तमिलनाडू के विजय अन्ना, शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र पुरोहित आदि मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page