Share

हैलो बीकानेर, नई दिल्ली/बीकानेर। साहित्य कला परिषद, नई दिल्ली का प्रतिष्ठित मोहन राकेश पुरस्कार रविवार को बीकानेर के हरीश बी. शर्मा को दिल्ली की श्रीराम सेंटर में अर्पित किया गया।
पुरस्कार स्वरूप हरीश को 15 हज़ार रुपये की राशि, शॉल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्रपाल गौतम और परिषद के सहायक सचिव जे.पी.सिंह ने प्रदान किया। हरीश का लिखा नाटक ‘समर शेष है’ साहित्य कला परिषद, नई दिल्ली की मोहन राकेश नाट्य लेखन प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता में इस वर्ष राजस्थान से हरीश एक मात्र विजेता नाट्य-लेखक हैं।
नाट्य प्रतियोगिता के निर्णायक सत्येंद्र शरत, नरेंद्र मोहन, असगर वज़ाहत थे। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर दिल्ली के घनश्याम देवांश, द्वितीय स्थान पर इंदौर के ऋषिकेश वैद्य, तीसरे स्थान पर बीकानेर के हरीश बी. शर्मा और सांत्वना पुरस्कार के लिए भोपाल के इंदिरा दांगी का चयन हुआ।
समारोह में बीकानेर के वरिष्ठ कहानीकार मालचंद तिवारी, समालोचक डॉ. बी.आर.जोशी और कवयित्री प्रीतपाल कौर सहित वरिष्ठ नाटककार प्रताप सहगल भी उपस्थित थे।
समारोह चार दिन चलेगा। सोमवार को विजेता नाटककारों के साथ रंगचर्चा होगी। मंगलवार को शाम 6.30 बजे श्रीराम सेंटर में हरीश बी.शर्मा के लिखे नाटक ‘समर शेष है’ का मंचन होगा। नाटक का निर्देशन दिल्ली के वरिष्ठ रंग-निर्देशक सतीश आनंद करेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page