Share

बीकानेर। जिला कलक्टर एवम् आयुक्त उपनिवेशन कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में उपनिवेशन अधिकारियों की विभागीय बैठक मंलवार को आयोजित हुई, जिसमें मुख्य रूप से विभाग की वसूली एवं आवंटन कार्य की समीक्षा की गयी।

आयुक्त उपनिवेशन ने विभाग की अब तक वसूली की कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए समस्त तहसीलदारों एवं आवंटन अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन काश्तकारों की किश्तें लम्बे समय से बकाया चल रही हैं उन्हें अंतिम रूप से नोटिस जारी किया जाकर अविलम्ब बकाया किश्तें राजकोष में जमा करवाने हेतु पाबन्द किया जावे।  निर्धारित अवधि तक भी बकाया नहीं जमा करवाने वाले काश्तकारों का आवंटन खारिज करने के प्रस्ताव तैयार कर संबंधित आवंटन अधिकारी को भिजवायें तथा आवंटन अधिकारी ऐसे काश्तकारों के आवंटन को तुरन्त खारिज कर ऐसी भूमि को राजकीय घोषित करें।

गौतम ने कहा कि पश्चातवृति अतिक्रमियों को धारा 22 के अन्तर्गत सिविल कारावास से दण्डित कर अतिक्रमण को हतोत्साहित किया जावें। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण करने एवं जैसलमेर जिले में प्राप्त सामान्य आवंटन के फोटो फार्मो की पात्रता/अपात्रता का शीघ्र निर्धारण कर राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उपनिवेशन विभाग में रिक्त पदों को भरने हेतु सक्षम स्तर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक पद रिक्त पद भरे नहीं जाते है,वर्तमान में पदस्थापित अधिकारी/कर्मचारी अपना अधिकतम प्रयास कर कर्तव्य निर्वहन करें। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन चन्द्रभान सिंह भाटी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page