Share
बीकानेर । नथूसर गेट के बाहर आशापुरा मन्दिर में चल रहे शत चण्डी महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई । यज्ञ में यज्ञाचार्य प.,सूर्यनारायण ओझा व प.गणेश छंगाणी  ने दुर्गा सप्तशती के 700 मन्त्र व देवी के सहस्त्र नामों के साथ इस्ट मन्त्रो से आहुतियां दिलाई। पूर्णाहुति के अवसर पर  ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता रामेश्ववरानंद ,कन्हैयालाल कल्ला, पुजारी बाबा, रमक झमक के प्रहलाद ओझा ‘भैरु’, भोला महाराज, मगनलाल चांडक,गेवरजी भादानी,हरिनारायण ओझा,अशोक शास्त्री व खींवराज थानवी आदि ने अतिथियों के रूप में विचार रखे ।
सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से एक मत में कहा कि  घर मे छोटा सा हवन रोज करें अथवा कम से कम अमावस्या को तो जरूर ही करें , हवन करने से देवता व पितृ खुश होंगे खुद कल्याण कल्याण होगा, साथ ही रोजाना हवन नियमित करने से सकारात्मक वातावरण पैदा होगा व विश्व का भी कल्याण होगा ।
अतिथियों का स्वागत शेखर छंगाणी,आशा पूरा मन्दिर के पुजारी नृसिह व्यास ने किया ।आयोजन समिति अम्बे मंडल की ओर से मुकेश छंगाणी व प.मदन छंगाणी ने आभार जताया।
यह भी पढ़े : बीकानेर पूर्व से 4 व बीकानेर पश्चिम से 2 प्रत्याशियों के नामांकन हुवे खारिज
यह भी पढ़े : स्कूल से घर लौट रहे 2 बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज
यह भी पढ़े : बीकानेर विधानसभा पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.बी.डी. कल्ला मांगी पुलिस सुरक्षा

About The Author

Share

You cannot copy content of this page