Share

हैम्बर्ग।   दिल्ली के युवा मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी ने चैंपियन जैसा प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को शानदार जीत हासिल कर आईबा विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप के 56 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर देश के लिये कम से कम कांस्य पदक पक्का कर दिया।
गौरव सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही विश्व चैंपियनशिप में विजेन्दर सिंह ,विकास कृष्णन और शिवा थापा के बाद पदक जीतने वाले चौथे मुक्केबाज बन गये हैं। 24 वर्षीय बेंटम वेट वर्ग के मुक्केबाज गौरव ने ट्यूनीशिया के बिलेल एमहम्दी के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले से अपना मुकाबला जीत लिया। गौरव का सेमीफाइनल में अमेरिका के ड्यूक रैगन और उनके ही देश के जियावेई झांग के बीच मुकाबले के विजेता से सामना होगा।
अपना मुकाबला जीतने के बाद गौरव ने कहा,“ यह अविश्वसनीय है । मैं पिछले सात-आठ महीनों से अपने पीठ दर्द से परेशान था लेकिन मैं इतिहास बनाने के लिये प्रतिबद्ध था इसलिये मेरे रास्ते में कोई बाधा नहीं आ सकती थी। मैंने पहले दो राउंड जीते और फिर बढ़त को बनाये रखने पर अपना ध्यान केन्द्रित किया। मैं अपनी इस जीत को अपने पिता को समर्पित करता हूं।”
इस बीच 49 किग्रा वर्ग में अमित पंघाल को क्वार्टरफाइनल में 2016 रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुस्मातोव के हाथों हार का सामना करना पड़ा और उनका पदक जीतने का सपना टूट गया। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page