Share

हैलो बीकानेर। बाल गोविन्दम् स्कूल में तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत आयोजित ‘किड्स फैशन शो’ आयोजित हुआ, जिसमें स्कूल के लगभग 390 बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम संयोजक योगिता बिहानी ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में नर्सरी, के.जी. व प्रेप कक्षा के बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा में रेम्प वॉक कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

प्राचार्या ममता चांडक ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना तथा उन्हें मंच पर खुद को प्रस्तुत करने का हूनर सिखाना था, जिसे बच्चों ने बखूबी निभाया। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के द्वारा बच्चों का सर्वागींण विकास के प्रयास किए जा रहे हैं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 42 बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में विजय चांडक, राज चांडक व मनोज बिहानी ने कहा कि सृजनात्मक व रचनात्मक तथा मनोरंजक और प्रेरणादायक गतिविधियों से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page