Share

हैलो बीकानेर। जन किसान पंचायत (गैर राजनैतिक) राजस्थान की लूनकरनसर तहसील के शेखसर खोड़ाला इकाई के तत्वावधान में किसान नेता जयनारायण व्यास व इकाई के चुन्नीलाल के नेत्ृत्व के जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर स्कूल में 15 शिक्षकों की जगह मात्र 5 शिक्षक वो भी अधिकतर अनुपस्थित रहते हैं तथा बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है, पर्याप्त अध्यापक लगाने की मांग को लेकर अभिभावकों ने प्रदर्शन कर जिलाधीश को दिया ज्ञापन। रविवार तक मांग नहीं मानी तो सोमवार से अ.कालीन धरने का फैसला।

BIKANER BIG SAWAN QUEEN : For More Detail listen this Audio

पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार आज शेखसरबास खोडाला के ग्रामीणों ने जन किसान पंचायत के बैनर तले स्कूल में पर्याप्त शिक्षक लगाने अंग्रेजी व्याख्याता की प्रति नियुक्ति को निरस्त करने की मांग को लेकर जयनारायण व्यास व चुन्नीलाल की अगुवाई में प्रदर्शन किया व जिलाधीश को ज्ञापन दिये।
व्यास व ग्रामीणों ने कहा कि हायर सेकेण्डरी स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल है। मात्र 5 अध्यापक है, वो भी अनुपस्थित रहते है, इस बार परिणाम खराब रहा है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, विभाग व प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है, इतनी दूर से ग्रामीणों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है, जो प्रजातंत्र में शर्म की बात है।
आज प्रदर्शन में भाग लेने वाले आये लोगों में व्यास के साथ चुन्नीलाल गोदारा, रतीराम, रजीराम नाई, राजूनायक, शंकरलाल डूडी, मोडाराम नायक, राजीराज, रामकुमार पारीक, युनस खां, कालूराम पूनिया, अमरीक सिंह, गुरजीत सिंह, लालचन्द गोदारा, पृथ्वीराम डूडी, सिवदानराम सारण, सज्जन कुमार डूडी, सुजाराम नैण सहित कई लोग शामिल थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page