Share

नई दिल्ली। नए वित्तीय वर्ष 2018-19 की शुरूआत के साथ ही 1 अप्रैल से घर का बजट बदल जाएगा। आज से डियोडरेंट्स, रूम फ्रैशनर, परफ्यूम, स्मार्ट वॉच, फुटवियर और सनग्लासेज महंगे हो गए। मोबाइल फोन, टीवी फ्रिज, एनईडी, एसी, वॉशिंग मशीन पर 2 प्रतिशत कस्टम टैक्स लगने से ये चीजें महंगी हो गईं।
सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणाएं आज से लागू हो जाएंगी। आज से कई चीजें महंगी तो कई चीजें सस्ती हो गई हैं।
आज से सिगरेट, तंबाकू और एक्साइज ड्यूटी 4.2 फीसदी से बढ़कर 8.3 फीसदी हो गई। मोबाइल फोन पर सर्किट बोर्ड पर कस्टम ड्यूटी 2 प्रतिशत बढ़ गयी तो एलईडी पर 5 फीसदी कस्टम ड्यूटी बढ़ गयी है। फाइनेंशियर सर्विसेज में सर्विस टैक्स 15 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी हो गया।
आज से आईआरसीटीसी से टिकट बुक करना सस्ता हो गया। आज से एक्साइज ड्यूटी घटने से इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सामान जैसे कि पीओएस मशीनें, फिंगर स्कैनर, माइक्रो एटीएम, आरओ, मोबाइल चार्जर जैसी चीजें सस्ती हो गईं। वहीं देश में तैयार हीरे, टाइल्‍स, लेदर प्रॉडक्‍ट्स, नमक, जीवनरक्षक दवाइयां, एचआईवी की दवा सस्ती हो गई। सोलर बैटरी पर कस्टम ड्यूटी खत्म हो गई, यानी सोलर एनर्जी से चलने वाली बैटरी सस्ती हो गई। काजू भी सस्ता हो गया। एसबीआई ने बैंक खाते में मंथली मिनिमम बैलेंस न होने पर लगने वाला चार्ज कम कर दिया है। मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर अब आपको शहरों में 50 रुपए के बजाय 15 रुपए, अर्धशहरी क्षेत्र में 40 रुपए के बदले 12 रुपए और गांवों में 40 के बजाए 10 रुपए लगेगा। 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page