Share

बीकानेर। उत्‍तर पश्चिम रेलवे, संरक्षा विभाग द्वारा दिनांक 05.07.2019 को सुबह 10:30 से 11:00 बजे के बीच मॉक एक्‍सरसाईज बीकानेर मंडल के लालगढ़ स्‍टेशन के यार्ड में आयोजित की गई । इस मॉक एक्‍सरसाईज में दो गाडि़यों की टक्‍कर हो जाने के उपरांत एक गाड़ी के कोच पर दूसरा कोच चढ़ जाता है और उसमें फंसे हुए समस्‍त यात्रियों को कम समय में बिना नुकसान के बाहर सुरक्षित निकालने की हैंरतअंगेज कार्यवाही एनडीआरएफ व अन्‍य सहयोगी एजेंसियों के द्वारा प्रदान करते हुए देखने को मिली ।

जिसमें एनडीआरएफ, अजमेर की टीम के सदस्‍यों ने अपनी सूझबूझ व अत्‍याधुनिक तकनीकी मशीनों से त्‍वरित कार्यवाही करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों में महति भूमिका निभाने का प्रदर्शन किया ।

सर्वप्रथम दुर्घटना स्‍थल को विशेष चमकीले टैग से घेराबंदी किया गया और उसमें अनावश्‍यक खड़ी जनता को दूर किया गया ।‍  फिर एनडीआरएफ की टीम द्वारा लाउडस्‍पीकर से घोषणा की गई कि हमारी टीम द्वारा सभी फंसे हुए यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा आप धैर्य बनाए रखें और अपना सहयोग प्रदान करें ।

इस एक्‍सरसाईज में एसडीआरएफ, राजस्‍थान पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, स्‍काउट एंड गाईडस़, नागरिक सुरक्षा के कर्मठ सदस्‍यों/कर्मचारियों व संरक्षा सलाहकारों ने पूर्णत: सहयोग किया। साथ ही रेलवे चिकित्‍सा, स्‍थानीय  प्रशासन, स्‍थानीय कोठारी अस्‍पताल की एम्‍बुलेंस,  108 एम्‍बुलेंस इत्‍यादि ने इस एक्‍सरसाईज के दौरान दुर्घटना के समय जल्‍दी से जल्‍दी राहत एवं बचाव कार्य किस प्रकार पूर्णत: दक्षता व सामजस्‍य के साथ करना चाहिए । इस दिखावटी दुर्घटना का उद्देश्‍य रेलवे प्रशासन का यही होता है कि किस प्रकार दुर्घटना के समय अपनी सकारात्‍मक त्‍वरित गति की राहत एवं बचाव संबंधित कार्यवाही करते हुए ज्‍यादा से ज्‍यादा घायलों या दुर्घटना की चपेट में आए यात्रियों, आस पास के लोगों को राहत कैसे पहुंचाया जाए । इस पूरी कार्यवाही में रेलवे के उच्‍चाधिकारी श्री संजय कुमार श्रीवास्‍तव/मंडल रेल प्रबंधक, श्री सुनील जोशी/वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी, वरि.मंडल चिकित्‍सा अधीक्षक, वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ पावर, वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर/कैएवंवै, मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक, श्री प्रदीप मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक /बीकानेर,  रेलवे चिकित्‍सालय के डॉक्‍टरों सहायक कर्मचारियों, स्‍थानीय सुरक्षा दल के सदस्‍यों इत्‍यादि ने अपना सहयोग दिया और जनता को यह संदेश दिया कि हमें किस प्रकार इस तरह की रेल दुर्घटना/ विपरीत आपदा की परिस्थिति में राहत व बचाव हेतु धेर्य रखते हुए शांतिपूर्वक कार्यवाही करनी चाहिए ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को सु‍रक्षित बाहर निकाला जा सकें । साथ ही मीडिया को इस कार्य में अपनी ओर से अत्‍यधिक प्रचार-प्रसार व जानकारी स्‍थानीय न्‍यूज पेपरों व न्‍यूज  चैनलों में देते रहना चाहिये ताकि जनता में ऐसी परिस्थितियों में सही, शांतिपूर्ण माहौल रखते हुए बचाव एवं राहत का काम करने की जागरूकता बढ़ें ।

अंत में मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय कुमार श्रीवास्‍तव ने कंपनी कमांडर/एनडीआरएफ, श्री अमर सिंह चौहान व उनकी टीम को धन्‍यवाद दिया और भविष्‍य में इस प्रकार की एक्‍सरसाईज में इसी जोश के साथ सहयोग की आशा जताई व वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी श्री सु‍नील जोशी ने इस मॉक एक्‍सरसाईजेज हेतु सभी का तहेदिल से आभार प्रकट किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page