Share

रसूखदारों को बुवाई के नाम जमीनी कब्जा दिलाने में लगा दिया आमेर एसडीएम ने पूरा प्रशासन…….

किसान ने अपना हक मांगा तो CI ने डाल दिया जेल में….

पत्रकार कमलेश वर्मा की स्पेशल रिपोर्ट

जयपुर@ राजस्थान सरकार वैसे तो किसानों को कर्ज आदि को लेकर आत्महत्या ना करनी पड़े इसके लिए कई प्रकार की किसानों के लिए योजनाएं निकालने का काम कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर सरकारी महकमे में बैठे सफेदपोश नेता अपनी कुर्सी के बल प्रयोग से प्रशासनिक अधिकारियों को अपने अधीन कर अपना उल्लू सीधा करने का काम कर रहे हैं जिसमें अधिकांश के मामलों में किसानों की जमीन को कानूनी आंख मिचोली खेल कर हथियाने का काम करते हैं जिसके बाद ना तो किसान के पास उसकी जमीन रहती है और ना ही वह कोई सरकारी योजना के काबिल रह पाता है तो फिर क्या आखरी चारा एक अन्नदाता के पास में सिर्फ आत्महत्या ही है क्या?

ऐसा ही एक मिलाजुला मामला गुरुवार को आमेर विधानसभा क्षेत्र के घटवाड़ा गांव में देखने को मिला। उक्त गांव में सह खातेदारों का मामला कोर्ट में चला आ रहा था कि एका एक गुरुवार को मौके पर तहसीलदार अपने पूर्ण जाते सहित पुलिस दल बल के साथ पहुंचती है और किसान की आंखों के सामने किसान के खेत को और कोई बुवाई के पर कब्जा करना चालू कर देता है वही तहसीलदार का कहना होता है कि हमारे पास में SDM साहब का आदेश है। एक किसान अपने खेत को हाथ से जाता देख प्रशासनिक अधिकारियों से अपना हक मानते हुए सिर्फ आदेश की कॉपी मांगता है इतने में तो चंदवाजी थाने के सी आई साहब किसान को मारपीट कर थाने में ले आते हैं वही अब पूरे माजरे में सभी अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए बैठे हैं और ना ही उस आदेश की कॉपी दिखा पा रहे हैं। एक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अन्नदाता को बचाने के लिए रात-दिन मेहनत कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सिस्टम में बैठे आलाधिकारी और सफेद पोश नेता इनसे इनका हक छीनने का काम कर रहे हैं न जाने देश तो कब बदलेगा लेकिन अगर सिस्टम नहीं बदला तो एक दिन देश भूखे जरूर मरेगा। क्योंकि जो किसान आपका और हमारा पेट भरने के लिए खेती करता है आज यह रसूखदार इन का पेट काटने का काम कर रहे हैं

About The Author

Share

You cannot copy content of this page