Share
बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। पुष्टिकर खेलकुद आयोजन समिति द्वारा स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित हो रही द्वितीय राज्य स्तरीय पुष्करणा चैलेंज कप-2019 क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम मरूनायक क्लब और दुसरा मैच बीजीसी यंग स्टार बनाम बीआरसी क्लब के मध्य खेला गया। आयोजकों ने बताया कि अतिथि के रूप में जेपी व्यास, राजेन्द्र शर्मा, अनुराग हर्ष, मनोज व्यास,  कपिल नारायण पुरोहित, कुंजबिहारी पुरोहित, रामजी जोशी, योगेश पुरोहित, फारूक पठान, रवि पुरोहित, गोविंद पुरोहित उपस्थित रहे।
बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम मरूनायक क्लब 
प्रतियोगिता के चौथे दिन के बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम मरूनायक क्लब के मध्य मैच खेला गया जिसमें बीजीसी लिटिल चैम्प ने पहले बल्लेबाजी करते हुवें निर्धारित 16 ओवरों में 175 रनों का स्कोर 5 विकेट खोकर बना दिया। बीजीसी लिटिल चैम्प से श्रीकांत ने प्रतियोगिता का दुसरा शतक लगाते हुवें 48 गेेंदो में 11 छक्के और 6 चोकों की मदद से 100 रन बनाए। विनय ने 32 रनों का योगदान दिया। 176 रनों का पिछा करने उतरी मरूनायक क्लब निर्धारित १६ ओवरों में  108  रन ही बना पाई और बीजीसी लिटिल चैम्प ने यह मैच ६९ रनों से जीत लिया। श्रीकांत को शानदार बल्लेबाजी की वजह से मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
बीजीसी यंग स्टार बनाम बीआरसी क्लब
दुसरा मैच बीजीसी यंग स्टार बनाम बीआरसी क्लब के मध्य मैच खेला गया जिसमें बीआरसी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुवें निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट गवाकर 106 रन बनाए। जिसमें गोकुल ने 30 रनों का योगदान दिया। 107 रनों का पिछा करने उतरी बीजीसी यंग स्टार ने 9 विकेट गवाकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। बीजीसी यंग स्टार के गोपाल बिस्सा ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 3 विकेट हासिल किये। गोपाल बिस्सा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

अधिवक्ता क्रिकेट टूनामेट

अधिवकताओ के चल रहे किकेट टूनामेट मे आज खैले गये पहले मैच मे एडवोकेट इलेवन ने गेलैरी इलेवन को 70 रनो से हराया पहले खैलते हुवे एडवोकेट इलेवन के  महेंद्र हषॅ ने 70 रनो की पारी खेली और टीम का स्कोर 190 रन पहुचाया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page