Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। चुनावी समर में भाजपा का प्रचार करने गुरूवार को बीकानेर आए केंद्रीय विधि और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला है। उन्होने कहा कि हकीकत में राहुल गांधी किसी पार्टी के जिलाध्यक्ष बनने के लायक भी नहीं है, लेकिन कांग्रेस ने उन्हे राष्ट्रीय अध्यक्ष का जि मा सौंप रखा है, यह कांग्रेस की सबसे बड़ी मजबूरी है, क्योंकि कांग्रेस में नेहरू-गांधी परिवार के अलावा को कोई विकल्प नहीं है। यहां मीडिया से रूबरू हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को ही चुनावों में अपनी जात बिरादरी याद आती है।

[yop_poll id=”1″]

कांग्रेस विकास की राजनीति से दूर जात-पात की राजनीति में विश्वास करती है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माता और पिता को लेकर आपत्तिजनक वक्तव्य दे रहे हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस में ऐसी गिरावट उन्होने कभी नहीं देखी। राजस्थान में चुनावी जीतने के लिये कांग्रेसी नेता मर्यादाएं लांघ रहे है। कांग्रेस विकास की नहीं जातिवाद की राजनीति करती है। एक सवाल के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राजस्थान में इस बार इतिहास बदलने वालों है क्योंकि यहां लगातार दुबार भाजपा सरकार सत्ता में आ रही है।

[yop_poll id=”2″]

About The Author

Share

You cannot copy content of this page