Share

बारां। राजस्थान के बारां में छात्रनेता नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में रैली निकालने के बाद से ही जिला कलेक्ट्रेट पर धरना लगाए आमरण अनशन पर बैठे छात्रों को जबरन उठाने से नाराज तीन छात्र आज पैट्रोल की बोतल साथ में लेकर एक मोबाइल टावर पर चढ़ गए। प्रशासन पांच घंटे तक समझाइस के प्रयास कर रहा है। लेकिन छात्र अपनी मांगो को लेकर अडे हुए है।
बारां में पिछले पांच दिन से किसानों की कर्जा माफी, तौल कांटें लगाने, युवाओं को रोजगार दिलाने तथा दौसा में गिरफ्तार किए नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर मिनी सचिवालय के पास आमरण अनशन पर बैठे थे। एक दर्जन छात्रों को पुलिस ने देर रात्रि को अनशन स्थल से हटाने से नाराज तीन छात्र नाकोडा काॅलोनी में बने मोबाइल टावर पर चढ गए। 

टावर पर चढे ये छात्र प्रशासन से वापस अनशन पर बैंठने की अनुमति देने और नरेश मीणा की रिहाई की मांग कर रहें है । मौके पर पहुंचें अधिकारी समझाइस के प्रयास कर रहें है। अनशनकारी छात्र हरीश मीणा का कहना है कि हम लोग शांति पूर्वक अनशन कर रहे थे। रात्रि को पुलिस हमें अस्पताल लेकर गई तथा जबरन अनशन से उठा दिया। छात्र धर्मेश मीणा, भरत मीणा, मनोज सुमन टावर पर अभी भी चढ़े हुए है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page