भरतपुर। राजस्थान में धौलपुर के कोतवाली थाना इलाके की इंद्रानगर कॉलोनी में 35 वर्षीय एक युवक की हाथ की नस काट लेने से इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक ने तनाव के चलते हाथ की नस काट ली। इंद्रानगर कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय रवि कुमार को डॉ.मंगल सिंह चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाजे दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं।
Nice website!
___
Sanny
Look my site is good
___
http://davesdevotional.org
http://afcmarseille.com