Share

राम रहीम के खिलाफ चल रहे हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. रामचंद्र छत्रपति और रंजीत सिंह मर्डर केस का अहम गवाह रहा, राम रहीम का पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह सामने आया है. खट्टा सिंह अब उसके खिलाफ गवाही देगा. खट्टा सिंह ने विशेष सीबीआई अदालत में दोबारा बयान दर्ज कराने के लिए अर्जी डाली है. खट्टा सिंह की अर्जी पर 22 सितंबर को सुनवाई होगी.

खट्टा सिंह ने साल 2007 में अपना बयान दर्ज कराया था. हालांकि, 2012 में वो अपने बयान से पलट गया. अब उसका कहना है कि राम रहीम के गुंडों के दबाव में वो बयान से पलटा था. खट्टा सिंह को डर था कि उसे और उसके बेटे को मार दिया जाएगा. सिंह ने कहा कि अब जब राम रहीम सलाखों के पीछे है, वो फिर से अपना बयान दर्ज कराने को तैयार है. माना जा रहा है कि खट्टा सिंह कई अहम सुरागों का पता दे सकता है जो राम रहीम को दोषी ठहराने में मददगार साबित हो सकते हैं

साध्वियों के यौन शोषण मामले में 20 साल जेल की सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर हत्या के दो मामलों में सुनवाई शुरू हो गई है. दोनों ही मामलों की सुनवाई पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में हो रही है. सुनवाई के मद्देनजर पंचकूला में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. ये मामला सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरा मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या से जुड़ा हुआ है.

About The Author

Share

You cannot copy content of this page