Share

हैलो बीकानेर न्यूज़। आज दिनांक 18.06.2018 को महात्मागांधी नरेगा कार्मिक संघ तथा सरपंच संघ के सयुक्त तत्वाधान में गत 49 दिनो से चल रहे महानरेगा संविदा कार्मिकों का चल रहा धरना सरपंच संघ, ग्रामसेवक एवं पंचायत प्रसार अधिकार संघ के सहयोग से राज्य सरकार के साथ सफलतापूर्वक चर्चा कर कनिष्ठ लिपिक तथा अधीनस्थ सेवा बोर्ड 2013 भर्ती को पुनः प्रारम्भ करने तथा हडताल के दौरान सविंदा कार्मिको पर कि गई कार्यवाही वापिस लेने/हटाने तथा हडताल की अवधि को अवकाश मे शामिल कर लिखित समझौते के आधार पर समाप्त हुआ।
इस संबंध मे सरकार से वार्ता के करने हेतु बीकानेर से जयपुर मे सुनील जोशी, हवा सिंह, गोपालजोशी, नारायण किराडू, सोहनलाल, विनोद लालवानी, धर्मवीर सिंह, सोहनलाल हटीला शामिल हुए। जिला स्तर पर चल रहे धरने के संबंध मे आज के दिवस की अध्यक्षता मुकेश व्यास ने की नवीन शेखर पुरोहित, पेमाराम, गणेशाराम सारण, मनीष आचार्य, रूपेश ओझा, कृष्ण मोहन रंगा, मदन लाल सियाग, सुनील रामावत, रामनिवास सिंह के साथ की।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page