Share

साहित्य अकादमी का अनुवाद पुरस्कार समारोह अगरतल्ला में

हैलो बीकानेर । साहित्य अकादमी नई दिल्ली का अनुवाद पुरस्कार वितरण समारोह 28 दिसम्बर को अगरतल्ला के टाऊन हाॅल, पैलेस कम्पाउण्ड में आयोजित होगा । समारोह में अकादमी से अधिस्वीकृत 24 भारतीय भाशाओं के अनुवादकों को पुरस्कृत किया जाएगा ।

इस आशय की जानकारी देते हुए अकादमी सचिव के. श्रीनिवासन ने बताया कि समारोह में बीकानेर के रवि पुरोहित को वर्श 2016 के राष्ट्रीय अनुवाद पुरस्कार से समादृत किया जाएगा । पुरोहित को यह पुरस्कार पंजाबी के लब्ध प्रतिष्ठ कवि भाई वीर सिंह की अमर काव्य कृति ‘मेरे सांईयां जीओ’ के राजस्थानी अनुवाद ‘जीवो म्हारा सांवरा’ के लिए प्रदान किया जाएगा ।

इस अवसर पर 29 अगस्त को सैयद भगत सिंह युबा अबास, खजूरबाग में आयोज्य अवार्डीज मीट में पुरोहित अनुवादक के रूप में अपने अनुभव भी साझा करेंगे ।  पुरस्कार स्वरूप पुरोहित को पचास हजार रुपये व ताम्र-पत्र अकादमी अध्यक्ष विश्नाथ प्रसाद तिवारी प्रदान करेंगे ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page