Share
मुक्ता प्रसाद नगर मे झूले का लोकार्पण आज
हैलो बीकानेर,। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की ओर से घड़सीसर राजकीय विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य सुधार हेतु पानी की दो टंकियां मय फिटिंग तथा 20 दरियां उपहार दी गई तथा आज शुक्रवार को मुक्ता प्रसाद मे बच्चों के एक झुले का लोकार्पण किया जायेगा।
शाला मे बच्चों के शैक्षिक व स्वास्थ्य सुधार के लिये इन उपहार भेंट करने से अभिभूत शाला स्टाफ द्वारा शाला परिसर मे एक लघु समारोह आयोजित किया गया जिसके तहत शाला प्रधानाचार्य श्रीमति रीता अरोड़ा ने उपस्थित सभी क्लब सदस्यों को धन्यवाद देते हुए विशेष आभार व्यक्त किया तथा रोटरी द्वारा किये कार्यो को भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस भेंट व अवलोकन कार्यक्रम मे क्लब अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने बच्चों व शाला स्टाफ को सम्बोधित करते हुए रोटरी द्वारा पूरे साउथ एशिया मे चल रहे विन्स स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे मे बताते हुए बच्चों से हमेशा हाथ धोकर खाना खाने की अपील की तथा बच्चों को स्वयं शिक्षित होकर देश दुनिया की भलाई मे शिक्षा अर्जित करने का सन्देश दिया।
क्लब चार्टर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने शाला प्रबंधकों को रोटरी कै वैश्विक स्तर से लेकर स्थानिय स्तर पर किये जा रहे कार्यो के बारे मे बताया वहीं शाला की अन्य जरूरतों को समझते हुए आगामी दिनों मे अन्य जरूरी सुविधाओं हेतु संयुक्त रूप से काम करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम संयोजक रोटे श्री प्रेमरतन जोशी, श्री अर्पित अग्रवाल तथा श्री नवरतन रंगा द्वारा भी विचार रखे गये।
क्लब निदेशक रोटेरियन राजेश बावेज ने बताया कि क्लब के सेवा कार्यो के तहत आज शुक्रवार को मुक्ता प्रसाद के सेक्टर 7 मे सायं 6 बजे एक झूले का लोकार्पण किया जायेगा।
इस उपहार से जहां शिक्षकगण के चेहरों पर प्रसन्नता थी वहीं बच्चें भी उत्साहित नजर आयें।
कार्यक्रम के वरिष्ठ अध्यापक श्री अजय कोलि, श्रीमति भारती नारंग, श्रीमति किरण राठौड़, युद्धविर सिंह, शिव चरण जोशी, आबिदा मुगल, संगीता व्यास, भूपेन्द्र कुमार अग्रवाल तथा श्री शिव व्यास शामिल हुए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page