Share

हैलो बीकानेर,(मदनमोहन/अविनाश आचार्य),सादुलपुर। राजगढ तहसील के हमीरवास पुलिस थाना के हिस्ट्रीशीटर अजय जैतपुरा की हत्या के बाद उसका शव राजकीय अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया गया था जिसका 24 घन्टे के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। मृतक अजय जैतपुरा के परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ को ज्ञापन देकर उक्त घटना की उच्च स्त्तरीय जांच एसओजी से करवाए जाने,परिवार को पच्चास लाख रूपए की आर्थिक सहायता,मृतक अजय की पत्नी को सरकारी नौकरी देने व भाई को हथियार लाईसेंस देने तथा घर पर सुरक्षा गाडऱ् रखने की मांग की गई। पुलिस अधीक्षक बारहठ एवं परिजनों के बीच वार्ता होने के बाद शव का पुलिस जाब्ते के बीच चूरू के डॉ.संदीप, राजगढ चिकित्सा प्रभारी तथा डॉ.राकेश, डॉ.सज्जन ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। ज्ञात रहे कि राजगढ़ के मिनी सचिवालय परिसर में बुधवार को तहसील के हिस्ट्रीशीटर अजय जैतपुरा पर अज्ञात युवको द्वारा अंधाधुंध गोलियां बरसाई गई थी जिससे घायल अजय की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page