Share

हैलो बीकानेर,अविनाश आचार्य,सादुलपुर। राजगढ़ शहर की तोला महिला महाविद्यालय में शनिवार को संस्कृत दिवस प्राचार्य डॉ.सुनील कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेन्द्र शास्त्री ने विश्व की प्राचीनतम संस्कृत भाषा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके महाविद्यालय की छात्रा प्रियंका सोनी, रेणू, संध्या, सोनू तथा स्नेहा ने संस्कृत गीत प्रस्तुत किए वहीं प्राचार्य डॉ.सुनील कुमार शर्मा ने समाज के सर्वागीण विकास के लिए संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान भंवरसिंह ने भी सुन्दर संस्कृत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रवक्ता अंजना शर्मा, शकुन्तला पूनियां, मीनाक्षी तोगास, कृष्णा जाखड़, मोनिका पूनियां, रेणु महर्षि, मोनिका भाटी, किरण जांगिड़, मोहनलाल भण्डार, राकेश कुमार, कुलदीप, प्रवीण, अमित, रमेश जांगिड़, योगेन्द्र जांगिड़, मुकेश शर्मा आदि मौजूद थे। संचालन ज्योति दायमा ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page