Share

मुंबई ।  महाराष्ट्र के शिक्षामंत्री विनोद तावडे ने कहा है कि बाढ़ जैसी स्थिति के कारण कल मुंबई के सभी सकूल और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव के लिए मुंबई पहुंच गयी है। केंद्र की ओर से मुख्यमंत्री को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के बाढ़ के मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को केंद्र की
ओर से हर तरह का सहयोग देने का भरोसा दिलाया है।
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल ने बयान जारी कर कहा है कि दुरंतो दुर्घटना के कारण 31 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है और 15 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया। कसारा और असनगांव उपनगर की ट्रेन सेवा टिटवाला तक चल रही है।
छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में प्रकाश की कमी के कारण विमानों के उड़ान और लैंडिंग प्रभावित हुआ और उडानों में औसतन 35 मिनट का विलंब हुआ।
सिद्धी बिनायक मंदिर की ओर से कहा गया है कि बारिश में फंसे हुए लोगों को मंदिर में शरण दी जायेगी।
शाम छह बजे रात आठ बजे तक बारिश रूकी हुयी थी लेकिन आठ बजे के बाद फिर बारिश शुरू हो गयी और मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक तेज बारिश की आशंका जतायी है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page