Share

मऊ। जिले में गुरुवार सुबह अजगर का खेल दिखाना एक सपेरे को भारी पड़ गया। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के अतरारी बाजार में खेल तमाशा दिखाते समय सपेरे की गर्दन को अजगर ने जकड़ लिया। कुछ देर बाद सपेरा अचेत होकर गिर पड़ा। सपेरे को जमीन पर पड़ा देख लोग तमाशा समझते रहे। जब काफी देर तक सपेरा नहीं उठा, तब लोगों ने पानी डालकर सपेरे को उठाने की कोशिश की। इसके बाद तुरंत 108 एम्बुलेंस बुलाई गई। सपेरे की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

उफ…….अजगर ने सपेरे का घोटा गला, तमाशा देखकर वीडियो बनाती रही भीड़मऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद कोतवाली बाजार क्षेत्र में उस समय हड़कंप और अफरातफरी का माहौल हो गया जब एक खेल-तमाशा दिखाने वाले सपेरे ने अजगर को गले में लपेट लिया। तमाशा देख रहे लोग पहले तो यह समझे कि सपेरा तमाशा दिखा रहा है लेकिन देखते ही देखते सपेरा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।अजगर ने सपेरे की गर्दन को कस लिया पूरा मामला मोहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली के बाजार इलाके है जहां पर एक सपेरा सड़क किनारे बैठकर तमाशा दिखा रहा था। लोगों की भीड़ यह तमाशा देख रही थी। सपेरे ने अजगर को अपने गले में डाला तभी अजगर अपनी पकड़ से सपेरे के गले को कसने लगा।बेहोश होकर गिर गया सपेरा सपेरा अजगर को गले से निकाल ही नहीं पाया। वहीं पर थोड़ी ही देर में गिर पड़ा। अजगर गले में दोबारा लपेटने का प्रयास करने लगा तो तमाशा देख रहे एक शख्स के दिमाग में आया कि कहीं यह सपेरा बेहोश तो नहीं हो गया। उसने बगल से पानी लाकर उसके ऊपर छींटे मारे तो उसको होश नही आया। होश नहीं आने पर तमाशा देखने वालों के हाथ-पांव फूल गये।सपेरे की हालत गंभीर आनन-फानन में पहले अजगर को हटाया फिर उसके बाद सपेरे को 108 की एम्बुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए रेफर कर दिया। यहां से भी डॉक्टरों ने उसको वाराणसी इलाज के लिए भेज दिया है। फिलहाल सपेरे की पहचान के बारे में अभी जानकारी उपलब्ध नही हो पाई है। फिलहाल इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्साधिक्षक का कहना है कि सपेरे का इलाज किया जा रहा है। उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

Posted by Sagar PaRvez on 22 ಮಾರ್ಚ್ 2018


मुहम्मदाबाद कोतवाली बाजार क्षेत्र में एक सपेरा सुबह करीब 9:30 बजे अजगर को गले में डालकर तमाशा दिखा रहा था। उसने अजगर को गले में लपेट तो लिया। इसी बीच अजगर ने सपेरे की गर्दन पर अपनी कुंडली कस ली। सपेरा मदद के लिए भी किसी को पुकार नहीं सका। लोग यही समझते रहे कि वो तमाशा दिखा रहा है। कुछ देर बाद वो अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। तब लोगों को माजरा समझ आया। लोगों ने पानी डालकर उसे होश में लाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। तब लोगों ने सबसे पहले अजगर को उसकी गर्दन से दूर किया और 108 एम्बुलेंस को बुलाया। सपेरे को फौरन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, वहां से जिला अस्पताल लाया गया। हालांकि उसकी हालत गंभीर देखते हुए एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
इस मामले में मुख्य चिकित्या अधीक्षक बृज कुमार का कहना है कि सपेरे का इलाज किया जा रहा था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया लेकिन जानकारी मिली है कि किसी प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page