Share

सीकर। पिछले दिनों पुरे देशभर में सुर्खियां में बना रहा सीकर दुल्हन केस में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है।  राजस्थान की सीकर पुलिस ने दुल्हन हंसा और अपहरण करने वाले अंकित व विकास को पुलिस ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से शनिवार को पकड़ लिया है। इस मामले के जांच अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया की तीनों से अभी पूछताछ की जा रही है। सोमवार को दुल्हन हंसा और अपहरण करने वाले अंकित व विकास को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने बताया की इस केस में पूर्व में चार आरोपी भी पकड़े जा चुके हैं। इन पर अपहरण में सहयोग करने का आरोप है। ये चारों वारदात को अंजाम देने के बाद धोद में छिप गए थे, जिन्हें पुलिस ने घटना के अगले ​ही दिन पकड़ लिया था।

पुलिस के अनुसार ऐसे पकड़े गए 

पुलिस के अनुसार 16 अप्रैल को अपहरण के बाद अंकित और ​विकास दुल्हन हंसा को लेकर देहरादून चले गए थे। इससे पहले पुलिस को इनकी दिल्ली और गाजियाबाद के आस-पास होने की लोकेशन मिली भी थी। शनिवार को अंकित और हंसा ने देहरादून की कोर्ट में शादी के लिए आवेदन किया था। इसी दौरान देहरादून कोतवाली पुलिस को इनकी भनक लग गई और उन्होंने दोनों को कोर्ट परिसर के बाहर ही पकड़ लिया। सीकर पुलिस भी इनकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर इनके पीछे-पीछे देहरादून पहुंच गई थी। उधर, देहरादून की पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया और वहां पर इनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं होने के कारण देहरादून पुलिस ने इनको सीकर पु​लिस को सौंप दिया।

सीकर दुल्हन का अपहरण ऐसे हुआ

धोद के गांव नागवा निवासी सोनू व उसकी छोटी बहन हंसा का 15 अप्रैल को शादी थी। बारात मोरडूंगा गांव से आई थी। देर रात दोनों दुल्हन बहनों की विदाई हो गई थी। घर से महज चार किलोमीटर दूर चलने के बाद गांव रामबक्सपुरा के बस स्टैण्ड पर अंकित व उसके साथी गाड़ियों में सवार होकर आए और तोड़फोड़ करके हंसा का अपहरण करके ले गए थे। इसके बाद से दोनों को कोई सुराग नहीं लग रहा था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page