Share

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत छह राज्‍यों मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, केरल और तेलंगाना को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर दिया जाएगा। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, केरल, और तेलंगाना के समस्‍त 1,137 शहरों एवं कस्‍बों को इस वर्ष दो अक्‍टूबर तक खुले में शौच मुक्‍त (ओडीएफ) घोषित कर दिया जाएगा। इस वर्ष दो अक्‍टूबर को ही स्‍वच्‍छ भारत मि‍शन के तीन साल पूरे हो रहे हैं। आंध्र प्रदेश, गुजरात और चंडीगढ़ ने अपने क्षेत्र वाले समस्‍त 281 शहरों और कस्‍बों को पहले ही ओडीएफ घोषित कर दिया है। इन शहरों एवं कस्‍बों को मिलाने के बाद इस वर्ष अक्‍टूबर तक कुल मिलाकर 1,418 शहर एवं कस्‍बे खुल में शौच मुक्‍त हो जाएंगे। अभियान के तहत तय दो अक्‍टूबर, 2019 की समय सीमा से दो साल पहले ही यह लक्ष्‍य हासिल हो जाएगा। अभियान में शामिल कुल 4,041 शहरों एवं कस्‍बों में इन नौ राज्‍यों की हिस्‍सेदारी 39 फीसदी है। अभियान में शामिल शहरों एवं कस्‍बों की संख्‍या महाराष्‍ट्र में 384, मध्‍य प्रदेश में 378, छत्तीसगढ़ में 168, केरल में 93, तेलंगाना में 73 और झारखंड में 41 है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page