Share
हैलो बीकानेर, श्रीगंगानगर । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2017 का मुख्य कार्यक्रम महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं खान राज्यमंत्रा स्वतंत्रा प्रभार सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया।
आयोजित कार्यक्रम में खान राज्यमंत्रा ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड, पुलिस केडेट, राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विधालय, राजकीय कन्या महाविधालय, हिन्दुस्तान स्काउट तथा गुरूनानक कन्या महाविधालय की टुकड़ियों ने भाग लिया। मुख्य समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन  नखतदान बारहठ ने महामहिम राजपाल का प्रदेशवासियों के नाम के संदेश का पठन किया। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के एक हजार से अधिक छात्रा-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रर्दशन किया। मुख्य अतिथि  टीटी एवं जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्राता सैनानियों एवं वीरांगनाओं का शॉल उढाकर सम्मान किया।
मुख्य समारोह में शिक्षा के क्षेत्रा में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्रों, राजकीय सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकों, सामाजिक क्षेत्रा में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कुल 37 नागरिकों को प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया गया। नागरिक सुरक्षा द्वारा आपदा प्रबंधन के क्षेत्रा में किसी आगजनी या अन्य विपदा के समय नागरिक किस प्रकार अपनी सुरक्षा करें, की जानकारी प्रर्दशन के माध्यम से दी गई।
समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुरूहरकिशन पब्लिक स्कूल, जुबिन नर्सिंग कॉलेज, किड्स कैम्प स्कूल, टाइनी टॉट्स, नोजगे पब्लिक स्कूल तथा गुड शैफर्ड शिक्षण संस्थाओं की छात्रा-छात्राओं ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मार्च पास्ट में दक्ष टुकड़ियों में आरएसी ने प्रथम, राजस्थान पुलिस ने द्वितीय तथा अरबन होमगार्ड की टुकड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अदक्ष टुकड़ियों में गुरूनानक कन्या महाविधालय ने प्रथम, राजकीय कन्या महाविधालय ने द्वितीय तथा हिन्दुस्तान स्काउट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नोजगे पब्लिक स्कूल ने प्रथम, गुडशेफर्ड ने द्वितीय तथा किड्स कैम्प ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्वतंत्राता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में जिला कलक्टर ज्ञानाराम, पुलिस अधीक्षक  हरेन्द्र कुमार महावर, गंगानगर विधायक श्रीमती कामिनी जिंदल, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका श्योराण, न्यास अध्यक्ष श्री संजय महिपाल, पूर्व जिला प्रमुख  सीताराम मोर्य, गंगानगर प्रधान पुरूषोतम सिंह, महेन्द्र सिंह सोढ़ी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, शिक्षण संस्थाओं के छात्रा-छात्राओं एवं भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page