Share

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत विश्व चैपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। अंडर 19 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया ओपनर मंजीत कालरा ने शानदार शतक जमाया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विरोधी टीम ने भारत के सामने निर्धारित 50 ओवर में जीत के लिए 217 रन का लक्ष्य रखा।

टीम इंडिया को कप्तान पृथ्वी शॉ व मनजीत कालरा ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 71 रन जोडे कप्तान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए शुभमन गिल ने भी शानदार 31 रन की पारी खेली। ओपनर मनजोत कालरा ने शतक बना टीम की जीत आसान कर दी खास बात यह है कि टीम इंडिया इस विश्वकप में एक भी मैच नहीं हारी और सभी मैचों में जीत भी धमाकेदार रही सबसे ज्यादा श्रेय टीम के कोच राहुल द्रविड को दिया जा रहा है। जिन्होंने तीन साल की कडी मेहनत से इस टीम को तैयार किया है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page