winter

winter

Share

जयपुर।  राजस्थान में ठंड़ी हवाओं के चलते रविवार को भी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहा । श्रीगंगानगर,चूरू,झुंझुनूं और कोटा में घने कोहरे के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामाना करना पड़ा।

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार सीकर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 4.5 डिग्री, श्रीगंगानगर में 5.0 डिग्री,बीकानेर में 6.3 डिग्री, जैसलमेर में 7.3 डिग्री, जोधपुर में 7.5 डिग्री, फलौदी में 7.8 डिग्री, बाड़मेर में 8.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा-डबोक में 8.8-8.8 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 9.0 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बीकानेर : सचिन के शतक से सिडाना स्पोर्टस ने दर्ज की जीत


उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया। राज्य के प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page