Share

हैलो बीकानेर, सादुलपुर,अविनाश के.आचार्य। राजगढ़ तहसील के गांव लंबोर बड़ी के सरस्वती डिफेंस एकेडमी के उदीयमान खिलाडिय़ों ने अपनी खेल प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन किया है। मंगलवार को विभिन्न पुरस्कार प्राप्त कर लौटे खिलाडिय़ों का राजगढ़ शहर के रेलवे स्टेशन पर सरपंच फतेहसिंह राहड़ के नेतृत्व में स्वागत किया गया। संस्थान के निदेशक मानसिंह राठौड़ ने सेवन स्टार को बताया कि हरियाणा के बेरी झज्जर के राजीव गांधी खेल मैदान में भारतीय परंपरागत संस्कृति एवं खेल महासंघ की ओर से आयोजित प्रतिस्पर्धा में अकेडमी के खिलाडियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किए हैं। इनमें 56 किलो कुश्ती प्रतियोगिता में पूजा पूनियां प्रथम स्थान पर रही है। जेवलिंग थ्रो में मंजू पूनियां, 100 व 200 मीटर दौड़ में रवीना, हैमर थ्रो में पूनम, 200 एवं 400 मीटर दौड़ में प्रीति, भाला फैंक में मानसिंह, 200 व 400 मीटर ओपन दौड़ में अंकित, 10 हजार मीटर दौड़ में राकेश तथा 3 हजार मीटर दौड़ में अजीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार दस हजार व तीन हजार मीटर दौड़ में सोनू ने तृतीय और द्वितीय स्थान पाया है, शीशराम ने 800 मीटर ओपन में दूसरा व नवीन, पंकज, नरपतसिंह ने कबड्डी में वरीयता पाई है।

यह भी पढ़े : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम सन्देश का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल : देखे वीडियो

About The Author

Share

You cannot copy content of this page