Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। आज इंडियन मेडिकल एशोसिएसन बीकानेर सिटी ब्रांच से सम्बद्ध चिकित्सकों द्वारा प्रदेश व्यापी आह्वान पर IMA विरोध दिवस के तहत काली पट्टी बांध कर कार्य किया गया साथ ही लोकसभा में हाल ही में पारित नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 2017, IMC (amendment)बिल 2018, एवम consumer protection Bill 2018 का पुरजोर विरोध करते हुए।

राजस्थान के समस्त राज्यसभा सदस्यो को ज्ञापन भेजकर इन जनविरोधी , मरीज विरोधी , गरीब विरोधी एवम चिकित्सक विरोधी विधेयकों का राज्यसभा में विरोध करने का आग्रह किया गया अगर ये मूरत रूप में आये तो ना केवल चिकित्सा महंगी हो जाएगी बल्कि छोटे छोटे क्लीनिक्स का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा कॉर्पोरेट चिकित्सालय जो हर मरीज की  पहुँच में नही है और जो न ही चिकित्सक न ही मरीज के हितों की रक्षा करते हैं ही सरंक्षित रह पाएंगे प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेश शर्मा ने बताया कि कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2018 के कंपनसेशन की राशि मे बेतहाशा बढ़ोतरी की गई है इससे चिकित्सको में असुरक्षा की भावना आएगी और अनावश्यक जांच और महंगे इलाज की संख्या बढ़ेगी।

सिटी ब्रांच अध्यक्ष डॉ राहुल हर्ष ने बताया कि इंडियन मेडिकल कौंसिल सुधार विधेयक 2018 एम सी आई में निर्वाचित सदस्यों के स्थान पर सरकार द्वारा मनोनीत सदस्यो को लाने का प्रयास है जो देश का सही मायनों में प्रतिनिधित्व नही कर सकते है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इसका विरोध करता है सिटी ब्रांच सचिव डॉ अबरार पंवार ने एम सी आई के स्थान पर नेशनल मेडिकल कमीशन को स्थापित करने वाले नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 2017 का विरोध करते हुए बताया कि इससे चिकित्सा शिक्षा का स्तर गिरेगा और निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा और चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा दोनो महंगी होगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page