Share
बीकानेर । प्यारी बहना संस्था फेफाना, नोहर (हनुमानगढ़) की ओर से महिला दिवस पर 8 मार्च को चूरू के नेचर पार्क में संभाग स्तरीय महिला सम्मान समारोह 8 मार्च को आयोजित किया जाएगा। समारोह में बीकानेर संभाग की 5100 महिलाओं को सम्मानित जाएगा जिन्होंने अपने पुत्र के विवाह पर दहेज नहीं लिया। इसके लिए आवेदन 4 मार्च 2019 तक संस्था जेलवेल स्थित नव भारती महिला प्रशिक्षण संस्थान में आवेदन किए जा सकेंगे।
’’प्यारी बहना संस्था’’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष  सुमन मैडल ने बताया कि समारोह में अपने पुत्र के विवाह पर दहेज नहीं लेने वाली महिलाओं के साथ जिन महिलाओं ने शादी के समय ससुराल पक्ष द्वारा दहेज मांगने पर शादी करने से इंकार कर दिया तथा बारात वापस लौटा दी, राष्ट्रीय खिलाड़ी, समाज सेवी,  भारतीय प्रशासनिक व राजस्थान प्रशासनिक, पुलिस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल रहने वाली महिलाओं को ’’ भारतीय महिला गौरव अवार्ड 2019’’ से नवाजा जाएगा।
संस्थान के संस्थापक सोनू चारण ने बताया कि इसके अलावा ़इसके अलावा मेघावी छात्राओं जिन्होंने वर्ष 2017-18 में कक्षा 12 वीं में 85 प्रतिशत व कक्षा 10 में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए है उनको बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। समारोह चूरू के नेचर पार्क में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक होगा। इस संबंध में मोबाइल नं. 7988954475, 7891915108 पर संपर्क किया जा सकता है।
इसके अलावा व्हाट्स ऐप नं. 9728119162 और ई मेल- [email protected]   आवेदन किए जा सकेंगे । उन्होंने बताया कि अब तक 1730 आवेदन श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू से प्राप्त हो चुके है। प्राप्त आवेदनों में पात्र का चयन कमेटी करेगी। संस्थान के दिनेश भाटी के नेतृत्व में टीम ने समारोह के संबंध में श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर, लूणकरनसर आदि स्थानों पर जन संपर्क कर समारोह के बारे में जानकारी दी। विभिन्न स्थानों पर महिला सशक्तिकरण व उनके हौसला अफजाई के लिए आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page