दुबई। यमन की राजधानी सना में आज एक होटल को निशाना बनाकर हवाई हमले किये गये
जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी।
हाउती विद्रोहियों की ओर से इस हमले की पुष्टि की गयी है। अल जजीरा टेलीविजन के अनुसार अरहाब इलाके में किये गये हवाई हमले में 20 से अधिक लोग मारे गये हैं।
सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना के एक प्रवक्ता ने इस हमले के बारे में तत्काल पुष्टि नहीं की है।
गौरतलब है कि विद्रोही समूह हाउती तथा यमन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार के बीच संघर्ष चल रहा है।
इन विद्रोहियों का उत्तरी यमन तथा सना पर नियंत्रण है। यमन सरकार को सऊदी अरब तथा सहयोगी देशों का समर्थन प्राप्त है।