सादुलपुर,(मदनमोहन आचार्य ) मिनी सचिवालय के न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कुल 68 मामलों का आपसी राजीनामें से निस्तारण किया गया। लोक अदालत के दौरान विभिन्न मामलों में 39 हजार रूपये जुर्माना भी मौके पर ही जमा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीजेएम कोर्ट के 50 मामलों को निपटाया गया, जिसमें मोटर वाहन अधिनियम के 4, आबकारी अधिनियम के 19, नगरपालिका अधिनियम के 2, भारतीय दंड संहिता के 4, पुलिस एक्ट के 9, परिवाद 3 तथा अन्य विभिन्न 9
मामले शामिल हैं। इसी प्रकार प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय से सम्बन्धित नगरपालिका अधिनियम के 6 तथा आबकारी के दो मामले और ग्रामीण न्यायालय के वन अधिनियम के 6 एवं आईपीसी के 4 मामलों का निस्तारण हुआ है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सदस्यगण अधिवक्ता प्रीतम शर्मा तथा मदनचन्द जांगिड, ए.पी.पी. महेश नेहरा के अलावा ताल्लूका विधिक सेवा के मुकुल दीक्षित तथा न्यायिक विभाग के रामगोपाल खत्री, उम्मेदसिंह, ऋषिराज सिंह एवं मजीद मोहम्मद आदि मौजूद थे।