बीकानेर,। राज्य के किसानों को आधुनिक कृषि की नवनीतम तकनीकें उपलब्ध करवाने के लिए जयपुर में हो रहे ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ‘ग्राम’ के तहत पहले दिन आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का जिला तथा पंचायत समिति मुख्यालयों पर लाइव प्रसारण किया गया।
‘ग्राम’ के पहले दिन प्रातः 10ः30 बजे हुए उद्घाटन कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों को कलक्ट्रेट परिसर स्थित डिजिटल वीडियो वाल के माध्यम से दिखाया गया। वहीं प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालयों पर एलइडी स्क्रीन के माध्यम से इसका सीधा प्रसारण किया गया। कईं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर टेलीविजन के माध्यम से ग्रामीणों ने विभिन्न गतिविधियों को देखा। एसीपी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि गुरूवार और शुक्रवार को भी इनका लाइव प्रसारण किया जाएगा।
जिला मुख्यालय से मंगलवार को रवाना हुआ किसानों का दल बुधवार प्रातः कार्यक्रम स्थल पहुंचा। दल में गए कोलासर के जयनारायण ने बताया कि ‘ग्राम’ में भागीदारी के क्षणों के वे सदैव याद रखेंगे। ग्राम के दौरान उन्हें कृषि के अत्याधुनिक संयंत्रों के बारे में जानकारी मिली, वहीं जैविक खेती के बारे में विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जो उनके लिए बेहद लाभदायक रहेगा। उपनिदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. उदयभान ने बताया कि बुधवार को 11 तथा गुरूवार को छह बसों से किसानों को जयपुर ले जाया जाएगा।