बीकानेर। कारागार विभाग की प्रिजन ड्यूटी मीट 2016 प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय कारागार की टीम अजमेर के लिए रवाना हो गई। टीम के कप्तान जेल पारसमल जांगिड़ के अनुसार 19 से 21 दिसंबर तक कारागार प्रशिक्षण संस्थान अजमेर में होने वाली प्रतियोगिता के लिए बीकानेर मंडल के तीस प्रहरियों और मुख्य प्रहरियों का चयन किया गया है। प्रतियोगिता में राजस्थान कारागार विभाग की आठ मंडलों की टीम वॉलीबाल, कब्बडी, लंबी कूद, ऊंची कूद, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, विभिन्न तरह की दौडें, बास्केटबॉल, गोला फेंक सहित 15 तरह के विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी। जांगिड़ ने बताया कि विभाग की ओर से इस तरह का आयोजन कारागृह कार्मिकों में खेल की भावना का विकास करने और आपस में समन्वय बढ़ाने के लिए किया जाता है। जांगिड़ के अनुसार प्रतियोगिता में महिला कार्मिकों के लिए भी सात तरह के ईवेंट हैं। जिनमें बीकानेर मण्डल की कुल छह महिला प्रहरी भी भाग ले रहीं हैं। जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी ने प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया और विभाग की ओर से खिलाड़ियों को खेल किट का वितरण किया।