बीकानेर। सेसोमंू गर्ल्स कॉलेज में भारत सरकार के द्वारा आयोजित उद्यमिता जागृति शिविर में छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान देने वाली 20 छात्राओं को सेसोमंू संस्थान की सदस्या शिकागों, अमेरिका निवासी श्रीमती श्वेता मून्धड़ा तथा इशिका ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमेरिका निवासी श्रीमती श्वेता मून्धड़ा ने छात्राओं को इसी तरह की उपयोगि गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की प्रेरणा देते हुए कहा कि आगे भी वह इस प्रकार के आयोजन में अपनी भागीदारी निभाती रहेगी। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी अमेरिका में भारतीय संस्कृति की जीवत रखने के लिए अपने निजी स्तर पर प्रयासरत है। इस अवसर पर सेसोमंू संस्थान के चैयरमेन जे.पी.मून्धड़ा, वाइसचैयरपर्सन श्रीमती पद्मा मून्धड़ा तथा सेसोमंू गर्ल्स कॉलेज प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीमती मनीषा विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर सभी महाविद्यालय के व्याख्याता तथा छात्राऐं भी उपस्थित थे।