Share

बीकानेर hellobikaner.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के साथियों, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, सचिव एवं समस्त जिला कलेक्टर्स के साथ आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में शिरकत की।

मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों एवं लॉकडाउन 2.0 के मध्यनजर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में ग्रीष्मावकाश, विभिन्न विश्वविद्यालयों की शेष रही परीक्षाओं के आयोजन, मूल्यांकन, परीक्षा परिणाम घोषित करने, प्रवेश प्रक्रिया, आगामी सत्र के आरम्भ करने के समयबद्ध योजना, ई -कंटेंट तैयार कर इंटरनेट व सोशल मीडिया से लगभग 2.50 लाख विद्यार्थियों के लाभान्वित करने के सम्बंध अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री से सीधे संवाद के दौरान मंत्री भंवर सिंह भाटी ने लॉकडाउन में बीकानेर जिले के किसानों, गरीबों, श्रमिकों एवं आमजन के हितों को लेकर विभिन्न तथ्यों पर विस्तृत चर्चा कर अवगत करवाते हुए राहत दिलवाने की मांग की, जो निम्न प्रकार से हैं :-

01. श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में सीमांत बज्जू क्षेत्र एवं जैसलमेर जिले की सीमा पर अटके हजारों फसल कटाई उनके मजदूरों को उनके मूल निवास स्थान श्रीगंगानगर व हनुमानगढ जिलों भिजवाए जाने की व्यवस्था का आग्रह किया। साथ ही दूसरे राज्यों में फँसे राजस्थान के लोगों व मजदूरों को लाने के भी केंद्र सरकार से मिलकर व्यवस्था करने का आग्रह किया।

राजस्थान में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में लाभार्थियों को गेहूं के स्थान पर आटा भी होगा वितरण : मंत्री रमेश चन्द

02. मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के हितार्थ बड़ी संख्या में स्वीकृत किए गए नवीन फसल क्रय केंद्रों के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वर्तमान की असामान्य परिस्थितियों में हजारों किसान अपनी उपज के बेचान हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गए हैं, अतः सभी को पुनः मौका देते हुए वर्तमान में नव-स्वीकृत न्यूनतम समर्थन मूल्य क्रय केंद्रों पर आवेदनों के बराबर बंटवारे का विकल्प उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया, ताकि इनका समुचित लाभ किसानों को मिल सके ।

03. मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वंचित किसानों को पर्याप्त रूप से फसल बेचान का अवसर मिले, इसके लिए जिला कलेक्टर के माध्यम से पटवारियों को पुनः गिरदावरी हेतु आदेशित करवाया जाए ।

04. बीकानेर जिले के काफी लोग विशेषकर ग्रामीण अंचल के लोग लॉक डाउन की वजह से देश के अलग अलग राज्यों में फंसे हुए है, उनके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया की वो केंद्र सरकार से बात करें तथा देश के अलग अलग राज्यों में फंसे हुए लोगो को पुनः घर तक लाया जा सके ।

05. जिले में सड़क निर्माण कार्य शुरु करने के साथ ही श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में खनन की प्रचुर संभावनाओं एवं खदानों में कार्यरत हजारों स्थानीय मजदूरों के जीवनयापन में आ रही कठिनाइयों के निवारण हेतु बजरी, क्ले आदि का खनन प्रारंभ करवाने की भी मांग रखी।

06. विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के लगभग 2000 किसानों के डिग्गी निर्माण के वर्ष 2018 से बकाया भुगतान की जानकारी से मुख्यमंत्री महोदय को अवगत करवाते हुए उनके शीघ्र भुगतान हेतु आग्रह किया ।

07. लॉकडाउन के कारण पंजाब हरियाणा से आने वाले पशु-चारे की कमी से मुख्यमंत्रीजी को अवगत करवाते हुए पशुधन हेतु चारा सुलभ करवाने का निवेदन किया।

08. चूंकि खरीफ फसल की बुवाई का समय जल्द आ रहा है और क्षेत्र के किसानों की लंबित मुख्य मांग कृषि कनेक्शन शीघ्र करवाने की है। अतः जिन किसानों ने डिमांड नोटिस भर रखा है, उन्हें शीघ्र कृषि कनेक्शन दिलवाए जाने की मांग की।

इसके साथ ही, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया, जिनके नेतृत्व में राजस्थान सरकार कोरोना महामारी से उत्पन्न विकट परिस्थितियों में राज्य के प्रत्येक नागरिक की जान बचाने के लिए कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री स्वयं दिन-रात अपनी देख रेख में युद्ध स्तर पर जारी बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। राज्य के प्रत्येक वर्ग के लिए अधिकतम राहत उपलब्ध करवा रहे हैं । इसके लिए उनका एवं सभी विभागाध्यक्षों, प्रशासन एवं कार्मिकों का आभार व्यक्त किया ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page