बीकानेर। जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में 6 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले रंग राजस्थान थिएटर फेस्टिवल की शुरूआत बीकानेर की दुलारी बाई नाटक की प्रस्तुति से होगा। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर और राजस्थान कला एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित होने वाले इस समारोह में राजस्थानी भाषा के नाटकों का मंचन होगा और राजस्थान रंगमंच से जुड़े विषयों पर सेमिनार होंगे। मणि मधुकर के लिखे और सुधेश व्यास निर्देशित इस नाटक में राजस्थानी लोककथा के द्वारा बीकानेरी रम्मत, कच्छी घोडी लोक नृत्य, गणगौर गीत, बीकानेरी सावे के विवाह गीत, होली गीत, मांड आखातीज के गीत के साथ साथ लोक संस्कृति, स्थानीय बोली और परिवेश को समाहित कर सम्पूर्ण प्रदर्शन को हास्य के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। नाटक में प्रमुख भूमिकाओं में भगवती स्वामी, सुनील जोशी, नवलकिशोर व्यास, अशोक व्यास, के के रंगा, विकास शर्मा, सुमित मोहिल, जितेन्द्र पुरोहित, अमित सोनी इत्यादि अभिनय करेंगे वही संगीत संयोजन व परिकल्पना राजेन्द्र झुंझ की होगी।