आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए नया ऐप रेल कनेक्ट लॉन्च किया है। इस ऐप से तत्काल, प्रीमियम तत्काल और महिला कोटे की भी टिकट बुक हो सकेंगे। इसके अलावा टिकट स्टेटस, कैंसिलेशन और टीडीआर फाइल करने का काम भी इस ऐप से ही हो जाएगा। आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी संदीप दत्ता ने बताया कि ऐप को आईआरसीटीसी ने अपनी साइट से लिंक कर दिया है। इससे टिकट कैंसिल कराया जा सकता है। बस आपको चार नंबर का पिन सेट करना होगा। इसके बाद आप जब भी ऐप का उपयोग करेंगे, आपको बस यह पिन डालना होगा। ट्रेवल एजेंट से बुक कराए गए टिकट का स्टेटस भी इस ऐप पर देखा जा सकता है। साथ ही ऐप में बोर्डिंग प्वाइंट बदलने और करेंट रिजर्वेशन की कराने की भी सुविधा दी गई है। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी ई-वॉलेट को भी इंटिग्रेट किया गया है। यह ऐप बीटा वर्जन के साथ गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।