हैलो बीकानेर न्यूज़ , चूरू, जितेश सोनी । झुंझुंनू जिला पर्यावरण सुधार समिति द्वारा संचालित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण लेने आई कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलवाया गया जिसमें मुख्य वक्ता रामेश्वर प्रजापत किशोर न्याय बोर्ड चूरू ने सुस्वास्थय एंव शैक्षणिक विषय पर संबोधित करते हुये कहा कि पहला सुख निरोगी काया के अनुरूप हमें अपने क्षैत्र में ईमानदारी से कार्य करना है, अपने क्षैत्र की आंगनबाडीयों को राज्य के मानचित्र पर लाना है बच्चो को प्रकृति से जुड़ी खिपोली, संागरी, ग्वार फली, फोखलिया, कैरीयां व बाजरे से बने व्यंजन पंाच वर्ष से कम बच्चो को खाना खिलाना अपने हिमोग्लोबिन को बढ़ाने के लिए दाल फालक का उपयोग करने की प्ररेणा देना है अपने क्षैत्र में सर्वाधिक उपज देने वाला चुकन्दर हर घर में किचन गार्डन में लगाना है। इस अवसर पर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को अपने कृर्तव्य को सही रूप से करने का संकल्प दिलवाया सभा का संचालन चाईल्ड लाईन जिला समन्वयक आनन्द सिंह राठौड ने किया इस मौके पर संस्था के कर्मचारी किषन वर्मा, दिनेश परिहार, अनुदेशिका अनु कंवर, वार्डन उषा तनान व राजेश कुमारी उपस्थित थे।