Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,                                          बीकानेर। सडक़ हादसे में एक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी हे। घटना नेशनल हाईवे की है। जहां पर राजलदेसर थाना क्षेत्र में कस्बे से चार किलोमीटर दूर एक होटल के पास एनएच 11 पर पिकअप और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। घायल को गवर्नमेंट अस्पताल राजलदेसर ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर कर दिया।

 

 

पुलिस के अनुसार बिजली विभाग में ठेके पर काम करने वाले दो कर्मचारी आज आलसर में बिजली का कोई काम करने जा रहे थे। तभी बीकानेर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने घने कोहरे के चलते दिखाई नहीं देने पर पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में बलरामपुरा निवासी ओमप्रकाश की मौत हो गई, जबकि बावलियां की ढाणी रिंगस सीकर निवासी हरिप्रसाद गंभीर घायल हो गया। घायल को तुरंत राजलदेसर के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर किया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page