हैलो बीकानेर,। जिला शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक रविवार को संभागीय आयुक्त सुवालाल की अध्यक्षता के कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि सर्व समाज के मौजीज लोग साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की दिशा में प्रयास करें, जिससे बीकानेर की गंगा-जमुनी संस्कृति बनी रहे तथा शनिवार रात जैसी घटना की भविष्य में पुनरावर्ति नहीं हो। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने ईद का पावन त्यौहार भाईचारे और स्नेह के साथ मनाने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक संवाई सिंह गोदारा ने कहा कि सभी मिलकर बीकानेर की एकता और साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूती से आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि शहर की एकता और सौहार्द को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त एवं कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों ने मिलजुल कर त्यौहार मनाने का संकल्प लिया। उन्होंने शनिवार देर रात हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया तथा कहा कि समाज के मौजीज लोगों द्वारा युवा पीढ़ी को समझाइश की जाए, जिससे उनके मन में सभी धर्मों के प्रति आदर का भाव जागृत हो। इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी सभी सदस्यों द्वारा की गई।
बैठक में ईद के दौरान प्रशासनिक स्तर पर की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई तथा प्रस्ताव लिया गया कि पूर्व की भांति ईद के दौरान सर्वसमाज द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। वहीं पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ईद स्नेह मिलन की व्यवस्था नया शहर थाना स्तर पर की जाएगी। इसी प्रकार होली एवं दीपावली जैसे त्यौहारों पर भी स्नेह मिलन की व्यवस्था किए जाने के संबंध में सहमति व्यक्त की गई।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डाॅ. लाल चंद कायल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआइडी प्यारे लाल शिवरान, शाही इमाम हाजी मुश्ताक अहमद, हाफिज फरमान अली, पूर्व महापौर हाजी मकसूद अली, जेठानंद व्यास, एडवोकेट मोहब्बत अली तंवर, प्रेम जोशी, बाल किशन खन्ना, हाफिज शाह नवाज नायब शहर काजी, हाजी मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद फिरोज, इकबाल हुसैन समेजा, अमित सोलंकी, राजकुमार किराड़ू, जिया उर रहमान आरिफ, माशूक अली, डाॅ. बी. के बिनावरा, सलीम भाटी, नवल राइी, नरेश चुघ, रसीद अहमद, रहमत अली, शैलेष गुप्ता आदि मौजूद थे।
—–
रणजीतपुरा में आयोजित हुआ ‘सीमा मित्र विकास शिविर’
बीकानेर, 25 जून। सीमा सुरक्षा बल की 6ठी बटालियन द्वारा रविवार को कोलायत के रणजीतपुरा के अटल सेवा केन्द्र में ‘सीमा मित्र विकास शिविर’ आयोजित किया गया। सीमांत क्षेत्र के वाशिंदों की समस्यों के समाधान एवं उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।
इस अवसर पर कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी सीमावर्ती क्षेत्र की परिवेदनाओं का सजगता से निस्तारण करें। उन्होंने सांखला फांटा से रणजीतपुरा तक की सड़क को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए इसे दुरूस्त करवाने को कहा। कोलायत पंचायत समिति सदस्य हुकमाराम विश्नोई ने कहा कि सीमा मित्र विकास शिविर के माध्यम से प्रशासन, बीएसएफ और आमजन में आपसी समन्वय बढ़ेगा। उन्होंने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए कहा।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डाॅ. राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी सीमांत क्षेत्र के नागरिकों की समस्याएं सुनें तथा संवेदनशीलता के साथ इनका निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी, ग्रामीणों से सतत संपर्क बनाए रखें। उन्होंने कहा कि बीएसएफ, सीमा की रक्षा पूरी मुस्तैदी से करती है। हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। बीएसएफ की 6ठी बटालियन के समादेष्टा अजय यादव ने बीएसएफ की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बटालियन के अधीन 18 सीमा चैकियां हैं।
यादव ने कहा कि बीएसएफ के जवान विषम परिस्थितियों में भी दिन-रात सीमा रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। ग्रामीण भी बीएसएफ का सकारात्मक सहयोग करें तथा किसी प्रकार की संदिग्ध घटना अथवा व्यक्ति की सूचना तत्काल बीएसएफ को दें।
ग्रामीणों ने रखीं अपनी समस्याएं
शिविर के दौरान सीमांत क्षेत्र के नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें 7 पीएसएसएम में ग्रेवल सड़क बनाने, रणजीतपुरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय के रूप में क्रमोन्नत करने एवं रिक्त पद भरने, पुलिस चैकी रणजीतपुरा में स्वीकृत पदों पर स्टाफ नियुक्त करने, रणजीतपुरा की चक आबादियों को राजस्व ग्राम घोषित करने, 7 पीएसएसएम एवं 7 एडीवाई में बीएडीपी के तहत स्वीकृत विद्युतीकरण कार्य प्रारम्भ करने, फतूवाला से बीओपी फतूवाला डामरीकृत सड़क बनाने, चक 5 पीएसएम दो व 15 आरडीवाई में आबादी भूमि विस्तार व श्मशान भूमि आवंटन, काश्तकारों को बीज उपलब्ध करवाने सहित चक 1 पीएसएम 2 तथा 2 पीएसएम 2 में सिंचाई पानी से संबंधित समस्या का निवारण करने संबंधी समस्याएं रखीं।
विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री राजश्री, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा, श्रमिक पंजीयन, आधार एवं भामाशाह पंजीयन, पालनहार सहित विभिन्न योजनाओं की पात्रता एवं आवेदन के तरीके की जानकारी दी गई। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी जय सिंह, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी इंदीवर दुबे, रणजीतपुरा सरपंच पूनम देवी, कोलायत सरपंच देवीसिंह भाटी, बज्जू सरपंच मंगलाराम खिलेरी, पूर्व सरपंच मोहनलाल गोदारा, बद्रीराम, नगर निगम पार्षद आदर्श शर्मा, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अनिल वर्मा, रामप्रसाद हर्ष, उपनिदेशक पशुपालन ओमप्रकाश, नायब तहसीलदार रामेश्वर लाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
भूरासर में 27 को होगा शिविर
सीमा मित्र विकास शिविर के तहत 26 जून को होने वाला शिविर अब 27 जून को आयोजित होगा। ईद के मद्देनजर शिविर की दिनांक में परिवर्तन किया गया है।