हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 21 मार्च से शुरु होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए रजत पाटीदार को टीम का कप्तान बनाया हैं। आरसीबी ने गुरुवार को आयोजित एक समारोह में रजत पाटीदार को टीम का कप्तान नियुक्त किये जाने की घोषणा की। इस दौरान टीम के निदेशक मो बोबट, मुख्य कोच एंडी फ्लावर और रजत पाटीदार मौजूद रहे।
रजत ने 2021 में फ्रैंचाइजी में शामिल होने के बाद से तीन सत्रों के 28 मैचों में 158.85 की स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाये हैं। आरसीबी ने नवंबर में हुई मेगा नीलामी से पहले रजत को रिटेन किया था। वह पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे। घरेलू स्तर पर उन्होंने 20 ओवर की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और 50 ओवर की विजय हजारे ट्रॉफी के 2024-25 सत्र में मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी की है। उल्लेखनीय है कि आरसीबी तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची लेकिन वह अभी तक खिताब नहीं जीत पाई हैं।