Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,                                     बीकानेर।  बीकानेर की नाट्य परम्परा गौरवशाली है तथा यहां के रंग कलाकारों ने अपनी कला के जरिये पूरे देश में बीकानेर को विशेष पहचान दिलाई है । ये विचार बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने व्यक्त किये । वे संकल्प नाट्य समिति की और से आयोजित छठे राज्य स्तरीय रंग आनंद नाट्य समारोह की प्रचार सामग्री जारी करने के अवसर पर रंगकर्मियों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि बीकानेर का रंगकर्म राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित है ।

 

 

 

उन्होंने जनता से अधिकाधिक संख्या में इस समारोह से जुड़ने की अपील की । इसी कड़ी में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री व शिक्षाविद डॉक्टर पी एस वोहरा ने कहा की इस नाट्य समारोह के द्वारा बीकानेर की जनता को पिछले छह वर्षों से बेहतरीन नाटक देखने को मिल रहे हैं । शिक्षाविद डॉक्टर अभय सिंह टाक ने स्कूली छात्रों को बड़ी संख्या में समारोह से जोड़ने की आवश्यकता बताई । समारोह के मुख्य समन्वयक अभिषेक आचार्य ने बताया की ख्याति प्राप्त रंगकर्मी अर्जुन देव चारण के सानिध्य में 17 फरवरी से शुरू होने वाले इस पांच दिवसीय नाट्य समारोह से बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि , शिक्षाविद , युवा लेखक , कलाकार , समीक्षक तथा रंग विचारक जुड़ रहे हैं ।

 

 

 

आयोजक संस्था के विद्या सागर आचार्य ने बताया की इस बार विभिन्न शैलियों तथा रंग रसों के पांच नाटक दर्शकों को देखने को मिलेंगे । वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर तथा समारोह के प्रचारक वसीम राजा कमल ने बताया की समारोह के समापन पर आनंद वी आचार्य की अंतिम नाट्य कृति के रूप में नाटक सरदार की प्रकाशित कृति का विमोचन भी किया जायेगा ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page