Share

नयी दिल्ली।  ऑटोमोबाइल कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी जय भारत मारुति ग्रुप (जेबीएम) के दिल्ली-एनसीआर में 50 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई आज भी जारी रही। गुरुवार से जारी इस कार्रवाई में अब तक विभिन्न स्थानों पर छुपा कर रखे गये सात करोड़ रुपये नकद और एक शौचालय में छुपा कर रखे गये सोने-चांदी के तीन किलोग्राम से अधिक आभूषण बरामद किये जा चुके हैं।
विभाग के सूत्रों के अनुसार, कंपनी के राजधानी दिल्ली-एनसीआर में 50 ठिकानों पर अब तक छापेमारी की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को यह कार्रवाई शुरू की गयी थी। दिल्ली के साथ ही गुड़गांव, फरीदाबाद और गाजियाबाद में कार्रवाई की गयी है।
सूत्रों ने कहा कि इस दौरान कई स्थानों पर छुपा कर रखे गये सात करोड़ रुपये से अधिक की राशि बरामद की गयी है। इसी तरह से एक शौचालय से सोने और चांदी के तीन किलोग्राम से अधिक आभूषण भी बरामद किये गये हैं।
जय भारत मारुति ग्रुप वाहनों के कलपुर्जे बनाती है और कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड तथा भारी व्यवसायिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलैंड जैसी कंपनियाें को कलपुर्जों की आपूर्ति करती है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page