Share

हैलो बीकानेर। योगीज सेना, बीकानेर शाखा के संयोजक प्रमोद सक्सेना के नेतृत्व में सेठ रावतमल बोथरा कन्या महाविद्यालय, गंगाशहर में आयुर्वेद तथा देषी दवाओं से उपचार बाबत् षिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. प्रिती गुप्ता ने आयुर्वेद व देशी दवाओं के द्वारा ईलाज के बारें में जानकारी दी इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्धक शांतिलाल बोथरा ने बताया कि आजकल केमीकल से बने सौन्दर्य प्रसाधनों के निर्माण में केमीकल्स आदि का प्रयोग ज्यादा होता है, जिससे अनेक बीमारियों का खतरा बना रहता है। उन्होंने डॉ. प्रिती गुप्ता के नेतृत्व मंे बन रही कम केमीकल की दवाईयों की तारीफ की।योगीज सेना, बीकानेर शाखा के संयोजक प्रमोद सक्सेना के नेतृत्व में सेठ रावतमल बोथरा कन्या महाविद्यालय, गंगाषहर में आयुर्वेद तथा देषी दवाओं से उपचार बाबत् षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर में डॉ. प्रिती गुप्ता ने आयुर्वेद व देषी दवाओं के द्वारा ईलाज के बारें में जानकारी दी इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्धक शांतिलाल बोथरा ने बताया कि आजकल केमीकल से बने सौन्दर्य प्रसाधनों के निर्माण में केमीकल्स आदि का प्रयोग ज्यादा होता है, जिससे अनेक बीमारियों का खतरा बना रहता है।

उन्होंने डॉ. प्रिती गुप्ता के नेतृत्व मंे बन रही कम केमीकल की दवाईयों की तारीफ की। इस षिविर में डॉ. प्रिती गुप्ता ने 73 छात्राआंे द्वारा पुछे जाने वाली विभिन्न समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया। इसी कार्यक्रम में आयुषी द्वारा क्वीज कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। योगीज सेना, बीकानेर शाखा महिला प्रकोष्ठ संयोजक ममता शर्मा ने ऐसे षिविर सभी स्कूल व कॉलेज में लगाने पर बल दिया।  कार्यक्रम का संचालन मनीषा डागा द्वारा किया इस षिविर में मोहन जी पंसारी तथा  दिव्य आयुष हेल्प ट्रस्ट द्वारा निःषुल्क दवाईयां वितरित की गई। महाविद्यालय प्रबन्धक  शांतिलाल बोथरा द्वारा डॉ. प्रिती गुप्ता को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया तथा महाविद्यालय के उप-प्राचार्य  प्रमोद बहादुर सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page