



बीकानेर hellobikaner.com मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के एक निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल में आग लगने की घटना में कुछ मरीजों के झुलसने की सूचना है। घटना के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए हैं, जो आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। सात लोगों की मौत व 13 लोग घायल होने की सूचना भी आ रही है।
दमकल सूत्रों के अनुसार शहर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल में आग लगने की सूचना पर दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया है, जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगने की घटना में कुछ मरीजों के झुलसने की भी सूचना है। वहीं, अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग अस्पताल की दूसरी मंजिल में लगी है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Fire broke out in Jabalpur hospital. 6 people died in this fire in ICU. People were being treated in ICO. Many people came in the grip of fire. The death toll is feared to increase. @drmjabalpur @IGP_Jabalpur_MP @ChouhanShivraj pic.twitter.com/3utDctRdo9
— BHARAT GHANDAT (@BHARATGHANDAT2) August 1, 2022
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के एक अस्पताल में अग्नि दुर्घटना के मामले में मुख्य सचिव को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। चौहान ने ट्वीट करते हुए हादसे के बारे में कहा कि वे स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से संपर्क में हैं। मुख्य सचिव को संपूर्ण मामले पर नजर बनाये रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
More than 4 people feared dead due to #Fire in Hospital in #Jabalpur. pic.twitter.com/z3KVez6891
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) August 1, 2022