Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क,www.hellobikaner.com,बाडमेर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जालोर इकाई द्वारा आज बाड़मेर में कार्यवाही करते हुए राजेश कुमार रीजनल मैनेजर, एस.बी.आई. (SBI) जनरल इंश्योरेंस, बाड़मेर को परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

 

 

 

 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की जालोर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गयी कि उसके परिजन की मृत्यु पर मिलने वाले 20 लाख रुपये क्लेम को पास करने एवं होल्ड नहीं करने की एवज में राजेश कुमार रीजनल मैनेजर, एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस, बाड़मेर द्वारा 1 लाख 40 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

 

 

जिस पर एसीबी जोधपुर के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी जालोर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के निर्देशन में द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज मय टीम के बाड़मेर में ट्रेप कार्यवाही करते हुये राजेश कुमार पुत्र नारायण लाल कुम्हार निवासी हनुवंत कॉलोनी, जोधपुर हाल रीजनल मैनेजर, एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस बाड़मेर की परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

 

 

एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page