हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, स्पोर्ट्स डेस्क। एडिलेड टेस्ट के दुसरे दिन बहुत कुछ हुआ, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा दूसरा दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा, इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर ट्रैविस हेड और सिराज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मैच के दौरान ट्रैविस हेड और सिराज के बीच जो कुछ हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हेड ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे अपने शतक लगाने के बाद हेड 136 रन पर खेल रहे थे तभी सिराज की गेंद पर हेड ने छक्का लगा दिया अब हेड 140 पर आ गए, सिराज ने अगली गेंद फुल यॉर्कर दी जिसे हेड समझ नहीं सके और क्लीन बोल्ड हो गए।
हेड मैदान से बाहर जाते जाते कुछ बोले उधर सिराज हेड को आउट करने के बाद जश्न मानते हुए हेड को कुछ बोले बस यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में दोनों ही गुस्से में दिखाई दे रहे थे।
Siraj reacts aggressively to Travis Head! 🔥
Travis Head abused Siraj, and now the crowd is hooting on every ball Siraj bowls.
BGT is reaching new heights of intensity! 😳🔥
#Siraj #TravisHead #BGT #cheating #INDvsAUS
— Imran Shah (@imranmanzoorsha) December 7, 2024
Travis Head talking about the celebration of Siraj. [RevSportz]
– Time for BGT to spice up 🔥 pic.twitter.com/nsN1E5RwQK
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 7, 2024
आज के खले में ट्रैविस हेड (140) के शानदार शतक के बाद गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को भारत को हार के संकट में ढकेल दिया है।
भारत की पहली पारी के 180 रनों के जवाब में आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बना कर भारत के खिलाफ 157 रन की महत्वपूर्ण लीड हासिल की। दिन के खेल के अंतिम सत्र में अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद के प्रहार को झेलने में असफल रहे और अपने पांच विकेट महज 128 रन पर गंवा बैठे। भारत अभी भी आस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर को छूने के लिये 29 रन दूर है।
स्टंप के समय ऋषभ पंत 28 और नीतिश कुमार रेड्डी 15 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं। अपना बल्लेबाजी क्रम में बदलने वाले कप्तान रोहित शर्मा (6) का बल्ला दूसरी पारी में भी नहीं चला वहीं पहले टेस्ट में शतक लगा कर भारत की जीत आसान करने वाले विराट कोहली (11) भी नहीं चले। केएल राहुल महज सात रन पर चलते बने जबकि पहली पारी में खाता खोलने में विफल रहे यशस्वी जायसवाल 24 रन के निजी स्कोर पर बोलैंड का शिकार बने। आज गिरने वाले पांच विकेटों में दो दो विकेट पैट कमिंस और स्कोट बोलैंड ने बराबर बराबर बांटे वहीं मिचेल स्टार्क के हाथ शुभमन गिल (28) का विकेट लगा।
मैच के तीसरे दिन का दारोमदार आखिरी मान्यता प्राप्त जोड़ी पंत और रेड्डी पर होगा। यदि ये जोड़ी बड़ी साझेदारी करने में सक्षम होती है तो भारत की उम्मीदों को सहारा मिल सकता है हालांकि अब तक का मुकाबला पूरी तरह आस्ट्रेलिया के पक्ष में जाता दिख रहा है।
इससे पहले आस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 80 रन से आगे खेलना शुरु किया। अपने होम ग्राउंड पर ट्रैविस हेड का बल्ला आज भारतीय गेंदबाजों के सिर चढ़ कर बोली। अपने 31वें जन्मदिन से महज 21 दिन दूर हेड के आक्रामक अंदाज के मेजबान ही नहीं बल्कि भारतीय दर्शक भी कायल हो गये। एक छोर को अंगद के पांव की तरह क्रीज को पकड़े हेड ने लगभग 100 के स्ट्राईक रेट से बेखाैफ बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और अपने करियर का सांतवा शतक पूरा किया। मो सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड आउट होने से पहले उन्होने 17 चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाये।
आस्ट्रेलिया की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह और सिराज दोनों ने चार-चार विकेट लिए जबकि नीतिश कुमार रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन को एक एक विकेट मिला।
भारत को आज पहली सफलता नैथन मैकस्वीनी (39) के तौर पर कप्तान बुमराह ने दिलायी जब वह उनकी एक बाहर जाती गेंद को छेड़ने के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गये। स्टीव स्मिथ के पांव जमाने से पहले बुमराह ने उनको भी नैथन के आउट करने के अंदाज से चलता किया। मार्नस लाबुशेन (64) को नीतिश ने जायसवाल के हाथों कैच करा कर वापस भेजा।
वहीं मिचेल मार्श (9) रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। उनके आउट होने की अपील विकेट के पीछे रिषभ पंत ने की जबकि अश्विन खामोश खडे थे। अंपायर की अंगुली उठते ही वह खुशी से झूम उठे और मार्श ने भी अंपायर के फैसले का सम्मान करते हुये अपने ग्लब्स उतार दिये।
एक छोर पर खड़े होकर भारतीयों की बखिया उधेड़ रहे हेड को अब अगली पार्टनरशिप एलेक्स कैरी (15) के साथ करनी थी जिसका विकेटकीपर बल्लेबाज ने भरपूर सम्मान किया। कैरी हालांकि सिराज का शिकार बने वहीं कप्तान पैट कमिंस (12) की गिल्लियां बुमराह ने उड़ायीं। इससे पहले हेड का विकेट सिराज के झोली में जा चुका था। डिनर के समय आस्ट्रेलिया आठ विकेट गंवा चुका था। आखिरी सत्र में भारतीयों को बचे दो विकेट उखाड़ने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।